Crimestorynews.com रुड़की।  कस्बे में सर्कस देख घर वापस आने पर एक ही परिवार के दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। दोनों ओर से थाने में एक दूसरे के खिलाफ तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। कस्बा झबरेड़ा मोहल्ला तेलीयान निवासी सन्नवर ने थाने में तहरीर देकर बताया कि वह रात के लगभग 10 बजे कस्बे में स्थित सर्कस देखकर अपने घर आ गया था। कुछ ही देर बाद मोहल्ले के ही आदिल, वाजिद, शादाब, जीशान, अफजल जबरदस्ती उसके घर में घुस आए तथा गाली गलौच करने लगे। गाली देने से मना करने पर उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। शोर सुनकर मोहल्लेवासी इकट्ठा हो गए। मोहल्लेवासियों के आने पर उक्त लोग जान से मारने की धमकी देते हुए भाग खड़े हुए। वही दूसरे पक्ष की ओर से जाबिर अहमद ने भी तहकाम व जुनेद सहित पांच अज्ञात के खिलाफ मारपीट गंभीर रूप से घायल करने की तहरीर दी है। कार्यवाहक थाना अध्यक्ष मनोज रावत का कहना है कि दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!