क्राइम स्टोरी न्यूज़ लखनऊ:  उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड-2021-23 की काउंसिलिंग प्रक्रिया की तीन चक्र पूर्ण हो चुके हैं। पहले चक्र की काउंसिलिंग में 118051, द्वितीय चक्र (पूल काउंसिलिंग) में 18305 और तृतीय चक्र यानी सीधा प्रवेश में कुल 96401 अभ्यर्थियों को उनके द्वारा चयनित महाविद्यालय में सीट आवंटन हुआ। इस प्रकार कुल 2,52,298 सीटों के सापेक्ष 2,32,757 अभ्यर्थियों को काउन्सिलिंग प्रक्रिया के माध्यम से बीएड-2021-23 में प्रवेश मिला। बची सीटों में प्रवेश के लिए 16 से 20 नवम्बर तक अंतिम चरण चलाया जायेगा। यह जानकारी बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा की राज्य समन्वयक प्रो. अमिता बाजपेई ने दी। उन्होंने बताया कि इसमें वही छात्र प्रतिभाग कर सकेंगे जिन्होंने मुख्य काउन्सिलिंग में प्रतिभाग नहीं किया है। या फिर मुख्य काउंसिलिंग अथवा पूल काउंसिलिंग में प्रतिभाग किया था, लेकिन उन्हें कोई सीट आवंटित नहीं हो सकी थी। अभ्यर्थियों को इसके लिए अल्पसंख्यक महाविद्यालयों से संपर्क करना होगा। इस अल्पसंख्यक प्रवेश की प्रक्रिया से सम्बंधित विश्वविद्यालय के कुलसचिव अपने लॉगिन से प्रवेशित अभ्यर्थियों की सूची को देख सकते हैं। उन्होंने बताया कि कॉलेज लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट से अभ्यर्थी के विवरण का सत्यापन करेगा और नियमों के अनुसार अभ्यर्थियोंं को सीधे प्रवेश देगा। अभ्यर्थी का सत्यापन जेईई बीएड परामर्श पोर्टल पर अभ्यर्थी के पंजीकृत और वैकल्पिक मोबाइल नंबरों पर भेजेे गए ओटीपी को दर्ज करके करना होगा। अल्पसंख्यक सीटों पर सीधे प्रवेश प्रक्रिया में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग शुल्क 750 रुपये का भुगतान करना होगा। शुल्क कॉलेज स्तर पर ही जमा किया जाएगा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!