Crimestorynews.com सहारनपुर, नवागंतुक एसएसपी ने थाने का निरीक्षण कर यहां की तमाम व्यवस्थाओं को देख अभिलेखों की जांच करते थानाध्यक्ष को जरूरी निर्देश दिए।शनिवार को सुबह करीब दस बजे एसएसपी आकाश तोमर अचानक सरसावा थाना पहुंचे। यहां पर उन्होंने थाना स्तर से संचालित तमाम व्यवस्थाओं की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने कार्यालय के अभिलेखों, शस्त्रागार, कारागार ,भोजनालय व आदि का गहनता से निरीक्षण किया तथा लंबित विवेचनाओं का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण एवं वांछित अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कोविड केयर हेल्प डेस्क पर अपना टेम्परेचर आदि भी चेक कराया । उन्होंने कोविड केयर हेल्प डेस्क पर नियुक्त कर्मचारियों को पुलिसकर्मियों एवं फरियादियों का तापमान, आक्सीजन लेवल आदि को रजिस्टर में अंकित करने के लिए कहा। बाद में कुछ देर कार्यालय में बैठ थाना से यहां की भौगौलिक स्थिति को जाना और शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस की अहम भूमिका अपराधियों पर नियंत्रण, थाना में आने वाले फरियादियों की समस्या के निराकरण संबंधी निर्देश दिए। इस मौके पर सीओ नकुड़ अरविद पुंडीर मौजूद रहे।