Crimestorynews.com सहारनपुर मतदाता सूचि के संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के तहत शनिवार को एसडीएम ने क्षेत्र में बूथों का निरीक्षण किया। इस दौरान पांच स्थानों पर बीएलओ अनुपस्थित मिले। इस पर नाराजगी जताते हुए एसडीएम ने पांचों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई  की संस्तुत की है

भारत निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार चल रहा निर्वाचक नामावली के संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य 30 नवंबर तक जारी रहेगा। इसी दोरान शनिवार को विशेष शिविरों का आयोजन कर मतदाता सूचियों में संशोधन किया गया। शिविर में बीएलओ द्वारा एक जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले मतदाताओं के वोट भी बनवाए गए। एसडीएम ने कई स्थानों का निरीक्षण भी किया। के एल जनता इंटर कॉलेज में बूथ पर भाजपा कार्यकर्ता नितिन गुप्ता व वैभव अग्रवाल आदि ने एसडीएम दीपक कुमार को वोट बनवाने में आ रही समस्या की जानकारी दी। इस बाबत एसडीएम ने बूथ पर तैनात बीएलओ समेत अन्य कर्मचारियों को निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम को जनता इंटर कालेज, सहकारी गन्ना विकास समिति, रेलवे रोड स्थित शिशु मंदिर स्कूल, खंड विकास कार्यालय, कासिमपुरा और खजूरी स्थित बूथ पर बीएलओ उपस्थित मिले। पांच स्थानों पर बीएलओ अनुपस्थित पाए गए। एसडीएम दीपक कुमार ने बताया कि अनुपस्थित मिलने पर पांचों बीएलओ के खिलाफ विभागीय निलंबन की कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!