Crimestorynews.comऋषिकेश। रायवाला पुलिस टीम ने नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। थाना पुलिस ने नशे के 240 कैप्सूल के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने आरोपी पर एनडीपीएस ऐक्ट में केस दर्ज कर लिया है। रायवाला थाना पुलिस के मुताबिक बुधवार तड़के पुलिस टीम नेपाली तिराहे के पास हरिद्वार से ऋषिकेश आने वाले वाहनों की बैरियर पर चेकिंग कर रही थी। इसी बीच एक बाइक सवार को चेकिंग के लिए रोका गया। लेकिन पुलिस को देख युवक बाइक को मोड़कर भागने का प्रयास करने लगा। पहले से सतर्क पुलिस टीम ने उसे धर लिया। उसके पास से 240 नशे के कैप्सूल बरामद हुए हैं। आरोपी की पहचान आशीष बिष्ट पुत्र हुकुम सिंह बिष्ट निवासी छिद्दरवाला के रूप में पुलिस ने कराई है। थानाध्यक्ष भुवन चंद्र पुजारी ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।