T20 World Cup 2021 में टीम इंडिया का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा. टीम सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाई. इस हार के बाद से कप्तान विराट कोहली की कप्तानी पर सवाल खड़े हो रहे हैं. सोमवार को नामीबिया के खिलाफ मैच में विराट कोहली आखिरी बार टी20 कप्तानी करने उतरेंगे. इस बीच पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने इस मैच से पहले बड़ी बात कह दी है. संजय मांजरेकर ने कहा है कि नामीबिया के खिलाफ विराट कोहली को कप्तानी नहीं करनी चाहिए और उनकी जगह रोहित शर्मा से कप्तानी करानी चाहिए.
बता दें विराट कोहली ने टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया था. लेकिन हर किसी को उम्मीद थी कि टीम इंडिया विराट कोहली की अगुवाई में टी20 वर्ल्ड कप जीतेगी और उनके आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीत पाने का सूखा भी खत्म होगा, हालांकि ऐसा हो नहीं पाया. अब संजय मांजरेकर चाहते हैं कि विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप के आखिरी मैच में भी टी20 कप्तानी नहीं करें.