क्राईम स्टोरी न्यूज़ हरिद्वार। कनखल-लक्सर मार्ग पर एक ही दिन में दो सड़क हादसों में दो सगे भाइयों सहित तीन व्यक्तियों की मौत के बाद आखिरकार सिस्टम की नींद टूटी है। शनिवार को परिवहन विभाग, पुलिस, लोक निर्माण विभाग की सयुंक्त टीम ने लक्सर मार्ग पर पहुंचकर यह जानने का प्रयास किया कि दुर्घटनाएं क्यों बढ़ रही हैं। सयुंक्त निरीक्षण में सामने आया कि दिन-रात भारी वाहनों की बेरोकटोक आवाजाही, अतिक्रमण से सड़कों पर संकरी होने और हादसों की रोकथाम के लिए लगाए जाने वाले उपकरणों का न होना ही हादसों की रफ्तार बढ़ा रहा है। टीम की रिपोर्ट पर जल्द ही जिलाधिकारी की अध्यक्षता वाली सड़क सुरक्षा समिति कई फैसलों पर अंतिम मुहर लगाने की तैयारी में हैं।
