क्राईम स्टोरी न्यूज़ मानसिंह भगवानपुर। आज भगवानपुर क्षेत्र अंतर्गत प्रेमराजपुर गांव में महिला समूह की बैठक आयोजित की गई जिसमें उद्यान विभाग भगवानपुर के अधिकारी व कर्मचारी और समूह के एन जी ओ हेड ऋषभ ने उद्यान विभाग द्वारा जारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। बैठक में मौजूद उद्यान विभाग प्रभारी सहायक
अमन सैनी ने योजनाओं के बारे में बारिकी से जानकारी देते हुए कहा कि महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने के लिए सरकार और विभाग के ओर से अनेकों योजनाएं चलाई जा रही हैं जैसे बीज, फल, सब्जी पेड़ पौधे, उगाना, व पोलो हाउस लगाना जिस जिस पर विभाग द्वारा 80 प्रतिशत सब्सिडी देने का प्रावधान है। महिलाओं को आत्म निर्भर बनने के लिए विभाग की योजनाओं का लाभ उठाया जाना चाहिए
जिससे वह अपने परिवार की आय में बढ़ोतरी कर अपने परिवार की खुशियों में शामिल हो सके। विभाग के ओर से PFMFE की योजनाओं को भी समझाया गया।बैठक में उद्यान विभाग भगवानपुर प्रभारी पप्पन सिंह यादव, अमन सैनी, समूह एनजीओ हेड ऋषभ, महिला समूह से संगीता, कुशुम, गीता, सविता, बबीता, रेखा आदि महिलाएं उपस्थित रही।
