क्राईम स्टोरी न्यूज़ हरिद्वार। हरिद्वार में भीमगोडा बैराज पर गंगा का जलस्तर चेतावनी स्तर को पार कर गया है वर्तमान में आज गंगा का जल स्तर 293.10 मीटर दर्ज किया गया है। पहाड़ों और मैदानी इलाकों में लगातार बारिश से गंगा और सोलानी नदी का जलस्तर बढ़ गया है जिससे कई संपर्क मार्गों पर जलभराव हो गया है। सड़के भी टूटी है। प्रशासन ने तटीय इलाकों में अलर्ट जारी किया है और बाढ़ चौकियों को मुस्तैद रहने के निर्देश दिए हैं।
