क्राईम स्टोरी न्यूज़ ग्रेटर नोएडा। पत्नी पर पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने वाले दामाद के एनकाउंटर के लिए ससुर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाई। एक घंटे बाद ही गौतमबुद्ध नगर पुलिस की गोली से आरोपित पति विपिन भाटी घायल हो गया। बुर्का पहनकर अस्पताल में घायल बेटे को देखने पहुंची मां दया को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है वीडियो में दया भी विपिन के साथ निक्की की पिटाई करती दिख रही है। भिखारी सिंह ने अपनी बेटी कंचन और निक्की की शादी दिसंबर 2016 में रोहित और विपिन से की थी। दहेज में 35 लाख रुपये की मांग पूरी न होने पर बृहस्पतिवार को विपिन ने पत्नी निक्की पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर उसे जिंदा जला दिया। हत्या के बाद आरोपित पति और उसके स्वजन घर में ताला लगाकर फरार हो गए। पुलिस ने रात में ही विपिन भाटी को गिरफ्तार कर लिया। एडीसीपी ग्रेटर नोएडा सुधीर कुमार ने बताया कि रविवार दोपहर पुलिस विपिन को ज्वलनशील पदार्थ की बरामदगी के लिए गांव ले जा रही थी, तभी उसने सब इंस्पेक्टर की रिवॉल्वर छीनकर गोली चला दी। इसके साथ ही उसने पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश की। जवाब में पुलिस की गोली उसके पैर में लगने से वह घायल हो गया। निक्की की हत्या का आरोपी विपिन भाटी खुद को निर्दोष साबित करने के लिए हर हथकंडा अपना रहा है। उसने कहा कि मुझे इसका कोई अफसोस नहीं है। पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़े होते रहते हैं। लेकिन, बाद में मीडियाकर्मियों की मौजूदगी देखकर उसने कहा कि उसे पत्नी की मौत का अफसोस है। अगर गोली पैर में नहीं बल्कि सीने में लगती तो दिल को कुछ सुकून मिलता। पीड़िता के माता-पिता आरोपी के पैर में गोली लगने से संतुष्ट नहीं हैं। मृतका के पिता भिखारी सिंह का कहना है कि गोली पैर में नहीं बल्कि सीने में लगनी चाहिए थी। तभी दिल को सुकून मिलता। उन्होंने पुलिस से अन्य फरार आरोपियों के खिलाफ भी ऐसी ही कार्रवाई करने की मांग की है। पीड़िता के पिता ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाने की भी मांग की है। पीड़िता के माता-पिता का कहना है कि मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में होनी चाहिए ताकि निक्की के साथ दरिंदगी करने वाले दोषियों को जल्द सजा मिल सके।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!