क्राईम स्टोरी न्यूज़ हरिद्वार। चमोली जिले के कर्णप्रयाग में बरसाती नाले में नहाने गए पांच छात्र बह गए जिनमें से दो की मौत हो गई। मृतक कक्षा नौ के छात्र थे जो ट्यूशन के बाद नाले में नहाने गए थे। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से तीन छात्रों को बचा लिया गया है जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रशासन ने सभी को सतर्क रहने को कहा है।