क्राईम स्टोरी न्यूज़ रुड़की मानसिंह। लंढोरा नगर पंचायत के ईओ की मनमानी दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है ईओ अपने चेहते ठेकेदारों के द्वारा क्षेत्र में कार्य कराने को लेकर चर्चाओं में हैं और नगर पंचायत में कब टेंडर हो जाए और कब खुल जाए इसकी ठेकेदारों को कानो कान भनक तक नहीं लग पाती है। दरअसल मामला हरिद्वार जिले की नगर पंचायत लंढौरा का है जहां पर ईओ की खुली मनमानी चल रही है, कुछ दिनों पहले ईओ और अध्यक्ष से नाराज सभासदों ने नगर पंचायत का घेराव करते हुए उनके खिलाफ धरना प्रदर्शन कर नगर पंचायत में कार्य करने को लेकर अपनी मांगे रखी थी। लेकिन कुछ दिन मामला शांत रहा सूत्रों के द्वारा मिली जानकारी की नगर पंचायत के ईओ हेमंत कुमार गुप्ता और उनके चेहते कुछ कर्मचारी ठेकेदारों से टेंडर के नाम पर अवैध वसूली करते हैं उन्होंने बताया कि नगर पंचायत में कब टेंडर हो जाए और कब उन्हें खोल दिया जाए इसका सिर्फ उनके चेहते ठेकेदारों को ही पता चल पाता है अन्य ठेकेदारों को कानों कान इसकी भनक तक नहीं लग पाती है ईओ के द्वारा पिछले माह से अब तक कई टेंडर किए जा चुके हैं जिसे
गोपनीय तरीके से किया गया है। और अपने चेहते ठेकेदारों को काम देने के लिए उनसे हजारों रुपए की वसूली भी की गई सूत्रों ने यह भी बताया कि समान नागरिक संहिता (यूसीसी) और टेक्स वसूली को लेकर भी नगर पंचायत के कर्मचारी अपने सीनियर अधिकारियों से सांठ गांठ कर नगर की भोली भाली जनता को ठगने का काम कर रहे हैं और उनसे रजिस्ट्रेशन के नाम पर 100 रुपए से लेकर 500 रुपए तक वसूले जाते हैं। और जो उन्हें पैसे नहीं देते उन्हें वह महीना भर ऑफिस के चक्कर काटने को मजबूर कर देते हैं। सूत्रों ने यह भी बताया कि चंद पैसों के लालच में ईओ अपने चहते समाचार पत्रों में टेंडर गोपनीय छपवाते हैं जिससे नगर पंचायत के ठेकेदारों को कोई भनक तक नहीं लग पाती है इसी का फ़ायदा उठाते हुए ईओ अपने चेहते ठेकेदारों से नगर में कार्य करा लेते हैं। और नगर पंचायत में आए हुए बजट का ईओ द्वारा बंदर बांट किया जा रहा है जब ईओ गुप्ता से इस संबंध में बात की गई तो उन्होंने गोल मोल करके जवाब दिया और कहा कि इस तरह का कोई भी कार्य हमारे द्वारा नहीं किया गया है।
