क्राईम स्टोरी न्यूज़ देहरादून। देहरादून में एक शातिर दंपती ने शराब के स्टोर में निवेश का झांसा देकर एक व्यक्ति से 25 लाख रुपये ठग लिए। आरोपियों ने पहले व्यक्ति को साझेदार बनाने का लालच दिया और फिर संयुक्त खाता खुलवाने के बजाय सारा पैसा गबन कर लिया। राजपुर पुलिस ने दंपती के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित ने निवेश का झांसा देकर हुई धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है।