क्राईम स्टोरी न्यूज़ रुड़की/हरिद्वार। जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में लक्सर के तहसील सभागर में तहसील दिवस लगाया गया। जिसमें फरियादियों द्वारा कुल 96 समस्याएं एवं मांग दर्ज कराई गई, जिसमें से अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण अथवा निस्तारित कराने के लिए आदेशित किया गया। तहसील दिवस में मुख्यतः राजस्व विभाग, चकबन्दी, पुलिस, नगर पालिका, विकास, अतिक्रमण, जल भराव, प्रदूषण, फसल बीमा सम्बंधी, कब्जा तथा नालों की सफाई आदि से सम्बन्धित रही।जिलाधिकारी ने कहा कि शिकायतों की स्थिति और जो भी संख्या है उसके हिसाब से तहसील लक्सर अन्य मामलों में पीछे है, उन्होंने सभी अधिकारियों को मुसतैदी से कार्य करने के निर्देश दिए, जो कार्य नहीं कर रहा है उसके खिलाफ शिकायतों के आधार पर कार्यवाही करने के आदेश दए। जिससे विकास कार्यो में तेजी आ सके। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जितनी भी शिकायतें तहसील दिवस में दर्ज हुई हैं, उनका निस्तारण बिना किसी विलम्ब के जल्दी से जल्दी करना सुनिश्चित करें। तहसील दिवस के पश्चात जिलाधिकारी ने तहसील भवन का निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। तहसील दिवस के दौरान मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे, उप जिलाधिकारी सौरभ असवाल ,एसपी देहात शेखर सुयाल,मुख्य चिकित्सा अधिकारी आर के सिंह, मुख्य शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता, जिला विकास अधिकारी वेदप्रकाश, जिला बाल विकास अधिकारी सुलेखा सहगल, मुख्य कृषि अधिकारी गोपाल सिंह भण्डारी, युवा कल्याण अधिकारी एवं प्रातीय रक्षक दल प्रमोद चंद पाण्डे, डीएसओ तेजबल सिंह, तहसीलदार प्रताप सिंह चौहान आदि अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
