क्राईम स्टोरी न्यूज़ हरिद्वार। चारधाम यात्रा को सुव्यवस्थित, सुरक्षित और श्रद्धालुओं के लिए सुविधाजनक बनाने के उद्देश्य से ऋषिकुल मैदान में की गई व्यवस्थाओं का सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशन में राज्यमंत्री ओमप्रकाश जमदग्नि ने स्थलीय निरीक्षण किया तथा पंजीकरण करा रहे यात्रियों से सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने चार धाम यात्रा के पंजीकरण केंद्र में पानी ,शौचालयों ,चिकित्सा ओर लगातार साफ सफाई होने को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। एसडीएम जितेंद्र कुमार ने बताया पंजीकरण केंद्र में सारी व्यवस्थाएं चाकचौबंद होने के साथ ही यात्रियों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत परेशानी न हो इसके लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे है। इसके साथ ही तीर्थयात्रियों के चिकित्सा सुविधा हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्टॉल स्थापित किया गया, शान्ति व सुरक्षा व्यवस्था हेतु पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती भी की गई है। निरीक्षण के दौरान हरिद्वार उप जिलाधिकारी जितेंद्र कुमार, जिला पर्यटन अधिकारी सुशील नौटियाल ,जिला उपाध्यक्ष लव शर्मा, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि बालम सिंह नेगी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा धर्मेंद्र चौहान क्षेत्र पंचायत सदस्य चंद्रकिरण सिंह, संदीप शर्मा, ऋषि शर्मा, शक्ति संयोजक पवन चौहान, मोनू चौहान, देवेश वर्मा, विनीत , सनेश चौहान,वरिष्ठ पदाधिकारी एवं भाजपा कार्यकर्ता आदि उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!