क्राईम स्टोरी न्यूज़ रुड़की। हरिद्वार में देह व्यापार के लिए आई दो महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया है कि दोनों महिलाएं सहारनपुर से देह व्यापार के लिए हरिद्वार आई थीं। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया है। पुलिस अब धंधे में दलाल की भूमिका निभाने वालों और होटल व गेस्ट हाउस संचालकों पर भी कार्रवाई की तैयारी कर रही है। शहर कोतवाली क्षेत्र में राहगीरों को अश्लील इशारे कर रही दो महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सीओ सिटी शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि रविवार की सुबह पुलिस टीम चित्रा टाकिज के पास गश्त कर रही थी। तभी मुखिबर से सूचना मिली कि रेलवे स्टेशन गेट नंबर पांच के पास तांगा स्टैंड पर कुछ महिलाएं खड़े होकर राहगीरों को अश्लील इशारे कर बुला रही हैं। शहर कोतवाल रितेश शाह के नेतृत्व में महिला कर्मियों को साथ लेकर एक पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पाया दो महिलाएं सार्वजनिक स्थान पर अश्लील इशारे करती दिखी। पुलिसकर्मियों ने दोनों को पकड़ लिया और कोतवाली ले आई। पूछताछ में सामने आया कि दोनों वेश्यावृत्ति के लिए हरिद्वार आई थी।