क्राईम स्टोरी न्यूज़ देहरादून। विकासनगर थाना सहसपुर की पुलिस ने लाखों रुपये की स्मैक के साथ कुंजाग्रांट के एक युवक को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में उसने सहारनपुर यूपी से स्मैक मंगाने का जो तरीका बताया, उसे सुनकर पुलिस भी हक्के बक्के गयी। आरोपित ने पुलिस को बताया कि वह पुलिस चेकिंग के डर से सहारनपुर से चावल के कट्टे में स्मैक छिपाकर उसे बस में रखवा देता था और धर्मावाला या विकासनगर में उतरवा लेता था। आरोपित ने पूछताछ में उस व्यक्ति का नाम भी उगल दिया, जो सहारनपुर से चावल के कट्टे में स्मैक छिपाकर उत्तराखंड में भिजवाता था। पुलिस ने मुकदमें में उस आरोपित को भी शामिल कर लिया है। आरोपितों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया। यूपी के बार्डर क्षेत्र से होने वाली मादक पदार्थों की तस्करी पर पूरी तरह से अंकुश को प्रभारी निरीक्षक ने टीमें बनाकर चेकिंग करायी। पुलिस टीम में शामिल एसएसआई विकास रावत, धर्मावाला चौकी इंचार्ज विवेक राठी, सिपाही सचिन, मंदीप व अजीत ने शुक्रवार की देर सायं आसन नदी पुल के पास चेकिंग शुरू की। पुलिस को देखकर हरबर्टपुर की ओर से आने वाला युवक पीछे मुड़कर भागने लगा। शक होने पर पुलिस ने उसे पकड़ा। पुलिस पूछताछ में आरोपित ने अपनी पहचान भूरा निवासी ग्राम कुंजा ग्रांट के रूप में बतायी। तलाशी में उसके पास से भारी मात्रा में 51.45 ग्राम स्मैक बरामद हुई। स्मैक (मार्फिन) का वजन मय पन्नी के कुल 51.45 ग्राम निकला। पुलिस ने मौके पर आरोपित से सख्ती से पूछताछ की तो उसने यूपी से स्मैक मंगाने का जो तरीका पुलिस को बताया, उसे सुनकर पुलिस भी चौंक गयी। आरोपित ने बताया कि वह आम के बगीचों में ठेकेदारी करता है। उसने यह स्मैक सहारनपुर से सारिक नाम के आदमी से मंगवाई थी। स्मैक वह बस के जरिए मंगवाता है।आजकल पुलिस की चेकिंग बहुत बढ़ गई है, इसलिए पुलिस से बचने के लिए सारिक सहारनपुर से बस में चावल के कट्टे के अन्दर स्मैक रखवाकर हरबर्टपुर भिजवा कर बस का नंबर बता देता है, फिर वह चावल के कट्टे को उतारकर स्मैक निकाल लेता है। यूपी के सहारनपुर से मंगायी स्मैक को वह छात्रों को बेचने के लिए ले जा रहा था। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया।