क्राईम स्टोरी न्यूज़ भगवानपुर मानसिंह। पॉल्यूशन विभाग के नियमों को ताक पर रखकर भगवानपुर क्षेत्र में स्क्रैप जलाने का कार्य चरम सीमा पर है जिससे हवा में उड़ता हुआ जहरीला धुआं राहगीरों के लिए मुसीबत बन रहा है। स्क्रैप जलाने से निकलता हुआ जहरीला धुआं क्षेत्र में सुर्खियां बटोर रहा है।
दरअसल मामला भगवानपुर थाना क्षेत्र का है जहां पर भगवानपुर के समीप एक सुनसान जंगल के बीचों बीच स्क्रैप जलाने का कार्य जोरों शोरों से किया जा रहा है। राहगीरों के मुताबिक यह स्क्रैप जलाने की भट्टी पिछले तीन-चार महा पूर्व से चल रही है। सूत्रों के मुताबिक यह अवैध रूप से चल रही भट्टी एक खेलपुर निवासी लुकमान की बताई जा रही है वहीं सूत्रों ने यह भी बताया कि इसे कई बार ग्रामीणों ने रुकवाने की कोशिश की है लेकिन वह अपनी दबंगई दिखाने में पीछे नहीं हटता है और वह कहता है कि मेरे पास भट्टी चलाने की परमिशन है और मैं इसे चलाऊंगा जिसमे जितनी हिम्मत है लगा ले पर यह रुकेगी नहीं। क्षेत्र में अवैध रूप से स्क्रैप
जलाने की भट्टी से राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र में स्क्रैप का जहरीला धुआं फैलने से लोग परेशान हैं आखिर जाएं तो किसी अधिकारी के पास जाएं। आखिर समाचार प्रकाशित होने के बाद क्या होगा अधिकारियों का क़दम या फिर इसी तरह भगवानपुर क्षेत्र में जहरीला धुआं लोगों के लिए मुसीबत बना रहेगा।