क्राईम स्टोरी न्यूज़। गाजियाबाद में एक बड़ा हादसा हो गया है। मामला भोजपुर थाना क्षेत्र के एक गांव स्थित कपड़ा फैक्ट्री में बॉयलर फटने का हैं जहां फैक्ट्री में काम करने वाले तीन मजदूरों की मौत हो गई जबकि छह लोग घायल हो गए हैं। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मजदूरों के परिजनों ने फैक्ट्री पर धरना प्रदर्शन किया और आरोप लगाया कि कामगारों को फैक्ट्री की और से सुरक्षा के लिए कोई सेफ्टी वस्त्र भी नहीं दिए गए थे।
