क्राईम स्टोरी न्यूज़ रुड़की। पूर्व भाजपा विधायक सुरेश राठौर की बेटी ने सहारनपुर निवासी अभिनेत्री उर्मिला सनावर और एक युवक पर आपत्तिजनक फोटो प्रसारित करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। उनका आरोप है कि ब्लैकमेलिंग की साजिश रचते हुए उनकी और उनके परिवार की छवि धूमिल करने की कोशिश की जा रही है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
