क्राईम स्टोरी न्यूज़ रुड़की। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की दिवेश शाशनी ने बताया कि आगामी 22 अगस्त को तहसील परिसर स्थित लेखपाल सभागार में मत्स्य पालन के लिए तालाब आवंटन शिविर का आयोजन किया जायेगा। इस दौरान मछली पालन के लिए 29 वर्षीय तालाब के पट्टों का आवंटन किया जायेगा। कहा कि इच्छुक नागरिक एवं सहकारी मत्स्य जीवी समितियां शिविर में पहुंचकर तालाब आवंटन हेतु अपना आवेदन कर सकते हैं। तालाब आवंटन में सहकारी मत्स्य जीवी समितियों को प्रथमिकता प्रदान की जायेगी तथा संबंधित तालाब जिस स्थिति में मौजूद होगा उसी स्थिति में आवंटित किया जायेगा। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दिवेश शाशनी ने यह भी बताया कि इस शिविर में बसवाखेडी, रहमतपुर मु., कोटवाल आलमपुर, नगला कुबडा, नूरपुर, बेलडा, नारसन खुर्द, झबरेडी कला, बहादराबाद सैनी, किशनपुर जमालपुर, डेलना रामपुर, दौलतपुर, थीथकी कवादपुर, शीतलपुर, जैतपुर, भगवानपुर चन्दनपुर, शेरपुर खेलमऊ, रामपुर निठारी, नगला ऐमाद, सुसाडी कला, खेडाजट, सढौली,अकबरपुर फाजिलपुर, ताशीपुर, केल्हनपुर गांव के तालाबों का आवंटन किया जायेगा। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट शाशनी ने बैठक में बताया कि तालाब आवंटन शिविर की जानकारी जिला अधिकारी हरिद्वार, सहायक निदेशक मत्स्य हरिद्वार, आदि अधिकारीगण को दे दी गई है।