क्राईम स्टोरी न्यूज़ बहादराबाद। बीएचएल तिराहा से रघुनाथ मोल तक क्षेत्र में बैठे ट्रांसपोर्टरों द्वारा अवैध रूप से पार्किंग बनाकर अतिक्रमण किया हुआ है जिससे कई बार राजमार्ग पर जाम की स्थिति बन जाने से स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। स्थानीय पुलिस ने अतिक्रमण के विरुद्ध कार्यवाही भी की, लेकिन कार्यवाही करने के कुछ दिनों बाद पुन:अतिक्रमण हो जाता है। जिसके चलते इस जगह दुर्घटना होती रहती है इसी के चलते आज रेनबो धर्म कांटा के सामने राष्ट्रीय राज मार्ग सड़क पर नहर किनारे अचानक एक ट्रक पलटने से दो भैंसों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार वन गुजर समाज के लोग रोजाना अपनी भैंसों को चराने नहर की पटरी पर ले जाते है। वही सड़क किनारे चालक अपने ट्रक को मोड़ कर खड़ा कर रहा था। जिससे ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इसी दौरान पास से जा रही भैंसों के झुंड में से दो तीन भैंस ट्रक के नीचे दब गई। जिससे दो भैंसों की मौके पर ही मौत हो गई। और एक भैंस गंभीर रूप से घायल हो गई। देखते ही देखते सड़क पर जाम की स्थिति बन गई। बहादराबाद पुलिस इस संबंध में पहले भी कई बार अवैध खड़े ट्रैकों के खिलाफ कार्रवाई कर चुकी है। बाजार पुलिस चोकी प्रभारी प्रदीप राठौर ने बताया कि तहरीर आने पर कार्यवाही की जाएगी।