क्राईम स्टोरी न्यूज़ रुड़की। हरिद्वार से कांवड़ लेकर दिल्ली के लिए। रवाना कांवड़ यात्री लापता हो गया। कांवड़ यात्री के पिता व भाई उसकी तलाश में जुटे हैं। लेकिन, उसका अभी तक कुछ पता नहीं चल पा रहा है। फिलहाल पिता ने हरिद्वार जिले के किसी थाने में गुमशुदगी दर्ज नहीं कराई है। रुड़की की कोतवाली सिविल लाइंस पहुंचे दिल्ली के उत्तमनगर लेन नंबर-332 निवासी विशंभर सहाय ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा कार्तिक गंगाजल लेने के लिए हरिद्वार आया था। 28 जुलाई को उससे बात हुई थी, उसने बताया था कि उसने हरिद्वार से आगे स्थित टोल पार कर लिया है और उसका मोबाइल फोन बंद होने वाला है। वह रुड़की मंगलौर के बीच में फोन चार्ज करेगा। इसके बाद से उसका फोन बंद आ रहा है। इसके बाद उसकी तलाश में वह और उनका दूसरा बेटा मंगलौर कोतवाली पहुंचे। काफी तलाश के बाद भी कार्तिक का कुछ पता नहीं चला। बहादराबाद थाने में भी पता किया गया, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। उन्होंने बताया कि कार्तिक दो साल से लगातार दिल्ली से हरिद्वार कांवड़ लेकर आता रहा है।