क्राईम स्टोरी न्यूज़ देहरादून। देहरादून में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के भ्रमण को लेकर पुलिस ने रूट डायवर्जन प्लान लागू किया है। आज ऋषिकेश एम्स में आयोजित कार्यक्रम को लेकर दून और ऋषिकेश में वाहनों की आवाजाही को लेकर रूट निर्धारित किए गए हैं। पुलिस ने आमजन से रूट प्लान देखकर ही घरों से बाहर निकलने की अपील की है। यातायात व्यवस्था बनाने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया गया है। एसएसपी अजय सिंह ने राष्ट्रपति के दौरे से पूर्व पुलिस कर्मियों को ब्रीफ कर ड्यूटी को लेकर दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वीवीआइपी ड्यूटी के चलते तय समय से दो घंटे पूर्व अपनी ड्यूटी स्थल पर पहुंच जाएं। साथ ही ड्यूटी स्थल व उसके आसपास के स्थानों को चेक कर लिया जाए, ताकि कोई भी संदिग्ध वस्तु मिलने पर उसकी सूचना तत्काल उच्चाधिकारियों को दी जा सके।