क्राईम स्टोरी न्यूज़ हरिद्वार। सोमवती अमावस्या के अवसर पर हरिद्वार में हर की पैड़ी पर बड़ी संख्या में भक्त पहुंचे। उन्होंने यहां गंगा नदी में पवित्र डुबकी लगाई। साल के पहले सोमवती अमावस्या स्नान को लेकर विभिन्न राज्यों के श्रद्धालुओं के हरिद्वार पहुंचने का सिलसिला जारी है। हरकी पैड़ी के सभी गंगा घाट श्रद्धालुओं से खचाखच भरे नजर आए। सोमवती अमावस्या स्नान पर्व के नोडल अधिकारी और एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि यातायात प्लान लागू कर दिया गया है।