क्राईम स्टोरी न्यूज़ मानसिंह हरिद्वार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय सभागार में आयोजित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वर्चुअल ’’वंचित वर्गो के लिए आउटरीच कार्यक्रम’’में प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री धामी ने सभागार में पहुॅचकर दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम को बड़ी एलईडी स्क्रीन के माध्यम से उपस्थित जन समूह द्वारा देखा व प्रधानमंत्री के सम्बोधन को सुना। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सीवर टैंक आदि में कार्य करने वाले 10 व्यक्तियों को पीपीई किट प्रदान की। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि समाज के अंतिम छोर में खड़े हुए लोगों तक विकास की धारा पहुंचने, उनके उत्थान में पीएम-सूरज पोर्टल सहायता करेगा। इस पोर्टल के माध्यम से हमारे राज्य के 490 लाभार्थियों के साथ संवाद का यह प्रयास हम सभी के लिए बहुत ही गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि पीएम सुराज पोर्टल अर्थात प्रधानमंत्री सामाजिक उत्थान एवं रोजगार आधारित जनकल्याण को संदर्भित करता है, इस पोर्टल के माध्यम से समाज का उत्थान होगा एवं रोजगार से जनकल्याण का जो मार्ग है वह मार्ग प्रशस्त होगा, यह एक नया साधन है जो सामाजिक रूप से लाभार्थिक वर्गों को ऋण सहायता, आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में सहायता प्रदान करेगा और सरकार अपने नागरिकों के साथ संवाद स्थापित करके उनकी जो जरूरतें हैं, आवश्यकताएं हैं उनको समझने का प्रयास करेंगी, उनके निदान का प्रयास करेगी ताकि समाज में वंचित, दलित, शोषित, पिछड़े और सफाई कर्मी अपने जीवन में सकारात्मक जो परिवर्तन है उसका लाभ पा सकेंगे। उन्होंने कहा कि एससी, ओबीसी, सफाई कर्मचारियों को एक लाख तक का ऋण दिए जाने का काम किया जाएगा। आज माननीय प्रधानमंत्री जी ने अभी सीधे डीबीटी के माध्यम से यह धनराशि अभी ट्रांसफर की है, इसके साथ ही नमस्ते आयुष्मान हेल्थ कार्ड, सेफ्टी टैंक, सीवर आदि की सफाई करने के दौरान सुरक्षा की दृष्टि के लिए पीपीई किट भी प्रदान की है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की पहल यह दर्शाती है कि वह देश के हर वर्ग के उत्थान के लिए चिन्तित हैं और उनके उत्थान के लिए हमेशा कुछ न कुछ करना चाहते हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!