क्राईम स्टोरी न्यूज़ हरिद्वार। शहीद दिवस के अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्य तिथि तथा भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने जीवन का बलिदान देने वाले शहीदों की स्मृति में मंगलवार को कलक्ट्रेट सहित जनपद के समस्त विभागों, कार्यालयों, संस्थाओं तथा शैक्षणिक संस्थाओं में दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। कलक्ट्रेट में अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व) दीपेन्द्र सिंह नेगी, डिप्टी कलेक्टर मनीष सिंह सहित समस्त कार्मिकों ने शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की।