क्राईम स्टोरी न्यूज़ रुद्रपुर। सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर एक युवक से ढाई लाख की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बिगवाड़ा भट्ठा निवासी गुरजीत सिंह पुत्र सन्तोख सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि मार्च में उसकी रामपुर निवासी सेजेपी सिंह से मुलाकात हुई थी, जो की उसका रिश्तेदार है। इस दौरान उसने खुद को सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय दिल्ली का कर्मचारी बताया और कहा कि वह अपने विभाग में उसकी 25 मई तक सरकारी नौकरी लगा देगा। इसमें उसे 30 से 35 हजार रुपये मासिक वेतन मिलेगा। इस पर भरोसा करते हुए उसने अलग-अलग तरीकों में पिता के खाते से ढाई लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। आरोप है कि 25 मई से उसने उसका और पिता की कॉल रिसीव करना बंद कर दिया और मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया। पीड़ित ने पुलिस से आरोपी से दी गई रकम वापस दिलाने की मांग की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर मामले की जॉच शुरू कर दी है।