क्राईम स्टोरी न्यूज़ श्रीनगर गढ़वाल। राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि के खेल विभाग की ओर से 21 अगस्त से 29 अगस्त तक विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। विवि के शारीरिक शिक्षा विभाग के सहायक निदेशक मोहित बिष्ट ने बताया कि विवि के शिक्षकों, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं के लिए क्रिकेट, चम्मच दौड़, म्यूजिकल चेयर रेस, हिट द टारगेट आदि विभिन्न प्रतियोगिताएं विवि के चौरास परिसर स्थित खेल मैदान में आयोजित की जाएगी।