क्राईम स्टोरी न्यूज़ मेरठ। मेरठ में किसानों को समय पर गन्ना भुगतान न किये जाने पर रास्ट्रीय लोगदल ने गन्ना भवन पर धरना दिया। जिलाध्यक्ष मतलूब गोड ने कहा कि प्रदेशभर में कई मिल ऐसी है जिन्होंने अभी तक किसानों को गन्ना भुगतान नही किया है। भुगतान समय पर न होने के कारण किसानों के घरों में शादी विवाह व अन्य आयोजन नही हो पा रहे है। मेरठ में ही किनोनी मिल पर किसानों का करोडों रुपये बकाया है। उन्होंने आगामी पेराई सत्र में 14 दिनों में गन्ने का भुगतान करने की मांग की। उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी अधिकारियों को सौंपा। इस दौरान राजेन्द्र शर्मा, विधायक गुलाम मोहम्मद, पूर्व विधायक विनोद हरित, विनय मलाहपुर, आरुषि सिरोही आदि मौजूद रहे