क्राईम स्टोरी न्यूज़ ऋषिकेश। हाईकोर्ट की फटकार के बाद एमडीडीए विस्थापित क्षेत्र आमबाग और पशुलोक में नियम विरुद्ध हो रहे निर्माण पर कार्रवाई करते हुए एक के बाद एक निर्माणाधीन इमारतों को सील कर रहा है। प्राधिकरण की टीम ने आठ और बहुमंजिला भवनों को सील किया है। जबकि करीब 46 बिल्डिंग अभी सील होनी बाकी है। उधर, नियमों का उल्लंघन कर इमारतों का निर्माण करने वालों में इस कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है। मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) के अधिशासी अभियंता एमके जोशी मंगलवार को अधिकारी और कर्मचारियों की टीम के साथ निर्मल बाग पहुंचे। यहां उन्होंने नियम विरुद्ध बन रही आठ इमारतों को सील कर दिया। कार्रवाई के दौरान अधिकारियों के मोबाइल फोन घनघनाते रहे, लेकिन उन्होंने किसी की नहीं सुनी। एक निर्माणाधीन बिल्डिंग में सीलिंग की कार्रवाई के दौरान संबंधित लोग हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाते नजर आए। लेकिन अधिकारियों ने भवन को सील कर दिया। टीम के साथ पुलिसकर्मी भी तैनात रहे।