क्राईम स्टोरी न्यूज़। लगातार भारी बारिश के कारण अब कालका शिमला ट्रैक के हालात ज्यादा खराब हो गए हैं। ऐसे में अब विभाग ट्रेनों का संचालन करने की स्थिति में नहीं है। विभाग द्वारा जारी किए गए शेड्यूल के हिसाब से कालका से शिमला तक 14 जगहों पर मलबा व पेड़ गिरने से ट्रैक बाधित है। हालात को देखते हुए विभाग ने 16 जुलाई तक टॉय ट्रेन का संचालन बंद करने का निर्णय लिया है। ऐसे में अब टूरिस्ट को भी टॉय ट्रेन के सुहाने सफर का आनंद लेने के लिए इंतजार करना होगा।
20 दिनों तक रहा था रेल मार्ग बंद
आपको बताते चले कि कालका शिमला रेल मार्ग के एक सदी के इतिहास में यह दुसरा मौका है जब लगातार आठ दिनों तक टॉय ट्रेन का संचालन बंद रहा हो। रेलमार्ग पर करीब 13 साल पहले 20 दिनों से ज्यादा समय तक टॉय ट्रेन का संचालन ठप रहा था। उस वक्त भी रेलमार्ग पर मौसम की तगड़ी मार पड़ी थी। उस समय भारी बारिश के कारण अनेक जगहों पर ट्रैक पर भारी मलबा आ गया था। इसके अलावा कोटी स्टेशन के पास एक पुल पानी में बह गया था। रेल लाइन के नीचे का हिस्सा पूरी तरह से बह जाने के कारण पटरी भी हवा में लटक गई थी।