क्राईम स्टोरी न्यूज़ ऋषिकेश। अभी तक आईडीपीएल में आवासीय कॉलोनी में भवनों को खाली कराया जा रहा है, लेकिन प्रशासन ने अब फैक्ट्री प्रबंधन को पहले कैंपस छोड़ने की कड़ी चेतावनी जारी कर दी है। डीएम ने दो टूक कह दिया है कि किसी को भी एक दिन का भी वक्त नहीं दिया जाएगा। इस बाबत निर्देश पहले से प्राप्त हैं। लिहाजा, हर हाल में उनका अनुपालन किया जाना है। डीएम सोनिका मंगलवार दोपहर में आईडीपीएल में कांवड़ यात्रियों की वाहन पार्किंग का जायजा लेने पहुंचीं, तो यहां आवासीय भवनों को खाली कराने की स्थिति का भी हाल जाना। इस बीच प्रबंधन से कैंपस खाली कराने का जिक्र हुआ, इसमें उन्होंने साफतौर पर कहा कि एक दिन का वक्त नहीं दिया जाएगा। मालूम हो कि आईडीपीएल कंपनी की वन विभाग से जुड़ी लीज खत्म हो चुकी है। अब यह भूमि वापस वन विभाग के पास जा रही है। इसमें आवासीय कॉलोनी में दो दर्जन से ज्यादा भवनों को खाली कराया जा चुका है। बताया जा रहा है कि यह जमीन पर्यटन विभाग को दी जानी है।