नगर पंचायत रामपुर जनपद हरिद्वार में आगामी त्यौहार बकरा ईद के मद्देनजर निकाय क्षेत्र में स्थित मस्जिदों के इमाम एवं नगर पंचायत के जिम्मेदार लोगों के साथ नगर पंचायत रामपुर कार्यालय में बैठक की गई जिसमें मौजूद व्यक्तियों को कहा गया कि सरकार स्वच्छता को लेकर सतर्क है और नगर पंचायत रामपुर अपने क्षेत्र में लगातार स्वच्छता अभियान चलाए हुए हैं आप सभी को अपने आस पास और सड़कों पर साफ़ सफाई रखनी हैं त्योहार पर किसी भी प्रकार की गंदगी न फैलाई जाए। और बैठक में कहा गया कि त्यौहार को शांति पूर्वक मनाया जाएं। अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत रामपुर ने मौजूद व्यक्तियों से कहा कि वह नगर में साफ-सफाई को लेकर अन्य व्यक्तियों को भी जागरुक करें। बैठक में यह भी निर्देश दिए गए की यदि किसी के द्वारा सफाई व्यवस्था वह किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न किया जाता है या गंदगी फैलाई जाती है तो उक्त के खिलाफ नगर पंचायत रामपुर द्वारा चालानी कार्यवाही की जाएगी।