क्राईम स्टोरी न्यूज़ विकासनगर। उप जिला चिकित्सालय में बीते तीन दिनों से अल्ट्रासाउंड मशीन ठप पड़ी है। इससे गर्भवती महिलाओं और अन्य मरीजों को देहरादून के अस्पतालों के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। यहां तैनात रेडियोलॉजिस्ट का तबादला होने के कारण फिलहाल लोगों को अल्ट्रासाउंड की सुविधा शुरू होने की गुंजाइश नहीं दिखाई दे रही है। पछुवादून, जौनसार बावर के सरकारी अस्पतालों में सिर्फ उप जिला चिकित्सालय में ही अल्ट्रासाउंड की सुविधा है। सीएचसी सहसपुर में स्वास्थ्य विभाग ने मशीन तो भेज दी, लेकिन चिकित्सक नहीं भेजा। यही हाल पीएचसी त्यूणी का है, जहां जिलाधिकारी के निर्देश पर बीते माह अल्ट्रासाउंड मशीन भेज दी गई थी, लेकिन रेडियोलॉजिस्ट तैनात नहीं किया गया। अब उप जिला चिकित्सालय में तैनात एकमात्र रेडियोलॉजिस्ट डा. अनुराग धनिक का भी तबादला हो गया है। जिससे याह की अल्ट्रा साउंड सर्विस ठप पड़ी हुई है और मरीजों को इधर-उधर अस्पतालों में भटकना पड़ रहा है।