क्राईम स्टोरी न्यूज़ रुड़की। प्रमुख सचिव एवं शहरी विकास विभाग एवं जिला प्रशासन के निर्देशनुसार नगर पंचायत रामपुर,हरिद्वार द्वारा स्वच्छता सप्ताह के तहत सफाई अभियान एवं जन जागरूकता अभियान चलाया गया। नगर पंचायत रामपुर अधिशासी अधिकारी के नेतृत्व में बीएसआई महाविद्यालय के छात्रों व अध्यापकों ने विद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया वही रामपुर नगर पंचायत के पर्यावरण मित्रों ने कृषि उत्पादन मंडी समिति रुड़की वह नगर पंचायत रामपुर के सभी वार्ड में सफाई अभियान चलाकर वार्ड वासियों को सफाई के प्रति जागरूक किया समस्त प्रतिभागियों को अपने घरों में गीले एवं सूखे कूड़े को अलग-अलग कूड़ेदान में रखकर नगर पंचायत रामपुर के कूड़ा वाहन में दिए जाने तथा गीले कूड़े से जैविक खाद बनाने के संबंध में जानकारी देकर जागरूक किया गया प्लास्टिक पॉलिथीन तथा सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग ना करने के संबंध में जानकारी प्रदान की गई और कार्यालय में उपस्थित सभी प्रतिभागियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी अंकित राणा, पर्यावरण मित्र विजय, अजय, जोनी पाल, फिरोज, सादिक, कुमारी रेणु ,कुमारी पूजा, अब्दुल्ला हसन,आदि उपस्थित रहे।