क्राईम स्टोरी न्यूज़ देहरादून। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी सोनिका ने कलेक्ट्रेट परिसर में पौधा रोपण किया। जिलाधिकारी ने पीपल, बरगद के पौधे रोपित किये। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को शुद्व रखना हम सभी की जिम्मेदारी है साथ ही हम पर्यावरण को शुद्व रख सकते है। उन्होंने जनमानस से अधिक से अधिक वृक्षरोपण करने तथा वृक्ष को सरंक्षित एवं सुरक्षित रखने का आह्वान किया। इस दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ० एस के बरनवाल वैयक्तिक सहायक बीरेन्द्र सिंह, रमेश भट्ट ने वृक्ष रोपित किये।