क्राईम स्टोरी न्यूज़ काशीपुर। फायर कर्मियों ने एक फैक्ट्री में पहुंचकर कर्मचारियों को आग से बचाव के तरीके बताए। शुक्रवार को एफएसओ महेश चंद्र अपनी टीम के साथ नेक्टाफ्रेश एग्रो फूड राजपुर पहुंचे। उन्होंने फायर सेफ्टी संबंधी व्यवस्थाएं चेक की। साथ ही फायर ऑडिट किया। डेमोसट्रेशन के माध्यम से फैक्ट्री कर्मचारियों को फायर उपकरण चलाने एवं कृत्रिम आग लगाकर आग बुझाने का प्रशिक्षण दिया।