क्राईम स्टोरी न्यूज़ हरिद्वार। ज्वालापुर स्थित कृषि उत्पादन मंडी समिति के परिसर में हुए अतिक्रमण को हटाने की मांग की गई है। अतिक्रमण के कारण मंडी परिसर के साथ ही मुख्य और द्वितीय द्वार पर भी किसानों और मंडी में आने वाले ग्राहकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ज्वालापुर लक्कड़हारान मोहल्ला निवासी महेश कुमार गोयल ने उप जिलाधिकारी एवं मंडी समिति के प्रशासक को पत्र लिखकर अतिक्रमण को हटाने की मांग की है। मुकेश कुमार गोयल ने बताया कि मंडी समिति के मुख्य और द्वितीय द्वार के बाहर भारी संख्या में अतिक्रमण कर लिया गया है। आवाजाही में बड़ी दिक्कतो का सामना करना पड़ता है।