क्राईम स्टोरी न्यूज़ भोपाल। अग्निवीर भर्ती रैली की ऑनलाइन परीक्षा के परिणाम सोमवार को जारी कर दिए गए। जनरल ड्यूटी, अग्निवीर क्लर्क, अग्निवीर तकनीकी, अग्निवीर ट्रैडमैप सहित विभिन्न पदों के लए सेना भर्ती कार्यालय के तहत भोपाल, बैतूल, छिंदवाड़ा, हरदा, नर्मदापुरम, रायसेन, राजगढ़, सीहोर और विदिशा के अभ्यर्थियों की ऑनलाइन परीक्षा 17 से 26 अप्रैल तक कराई गई थी। इसमें 14292 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। जिसका परिणाम घोषित कर दिया गया है। सफल अभ्यर्थी परिणाम सेना की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।