क्राईम स्टोरी न्यूज़ चम्पावत। डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी ने विवादित सड़कों में शीघ्र निर्माण कार्य शुरू कराने के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में डीएम ने सभी एसडीएम को जिम्मेदारी सौंपी है। उन्होंने एसडीएम को मौके पर जाकर मामलों का निस्तारण करने को कहा है। डीएम ने बताया कि जिले में कई ग्रामीण सड़कें ऐसी हैं जिनमें आपसी विवाद, समंवय की कमी और समरेखन नहीं होने से कार्य शुरू नहीं हो पा रहे हैं। इसी को देखते हुए सभी एसडीएम को सड़कों में होने वाले विवाद के निस्तारण के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई है। बताया कि एसडीएम कार्यदायी संस्था से मिलकर मौके पर जाकर ग्रामीणों के साथ वार्ता करेंगे। उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देश दिए हैं कि किसी भी तरह के विवाद या समरेखन नहीं होने की वजह से निर्माण कार्य नहीं रुकने चाहिए। जल्द सुलझ नामा कराकर निमार्ण कार्य शुरु किए जाएं।