क्राईम स्टोरी न्यूज़ रुड़की। लक्सर विधायक और एसडीएम ने शनिवार को तहसील मुख्यालय पर सरकारी विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों की बैठक ली। बैठक में विकास कार्यों की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान काम करने में देरी पर विधायक ने नाराजगी जताई। एसडीएम ने काम निर्धारित अवधि में पूरा करने की हिदायत दी। शनिवार सुबह विधायक मौहम्मद शहजाद, एसडीएम गोपालराम बिनवाल ने नपा अध्यक्ष अंबरीश गर्ग के साथ तहसील सभागार में सभी विभागों की बैठक ली। इसमें लक्सर विस क्षेत्र में सरकारी योजनाओं के अलावा स्थानीय निकाय, ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत, जिला पंचायत, विधायक निधि से हो रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा की गई। जानकारी मिली कि अधिकांश काम धीमी गति से हो रहे हैं। कुछ कार्यों का समय पूरा हो चुका है, परंतु काम आधे से भी कम हुआ है। समीक्षा में निर्माण कार्यों की गुणवत्ता मानकों के मुताबिक न होने का भी मामला सामने आया हैं। विधायक ने कहा कि ज्यादातर संपर्क मार्ग बनकर पूरा होने से पहले ही टूटने लगे हैं। संबंधित विभाग के अधिकारी निर्माण एजेंसियों के काम की निगरानी नहीं कर रहे हैं। पेयजल की पाइपलाइन बिछाने के लिए खोदी गई गांवों की सड़कों को सालों बाद तक भी ठीक न कराने पर भी विधायक काफी नाराज हुए। एसडीएम ने मानकों के मुताबिक काम कराने के साथ ही इन्हें तय समय के भीतर पूरा करने की हिदायत विभागों को दी। कहा कि सरकारी योजनाओं के काम में देरी या लापरवाही करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।