क्राईम स्टोरी न्यूज़ रुड़की। लक्सर चीनी मिल ने बुधवार को 22-23 गन्ना तोल समाप्त करने का दूसरा नोटिस जारी कर दिया। इसके मुताबिक 19 मई की रात 12 बजे गन्ने की खरीद बंद हो जाएगी। सत्र समाप्ति का पहला नोटिस 16 मई में जारी हुआ था। दूसरे नोटिस के साथ गेट पर गन्ने की खरीद फ्री कर दी गई है। हरिद्वार जिले में तीन चीनी मिलें हैं। तीनो मिलें निजी सेक्टर की हैं। इनमें इकबालपुर व लिब्बरहेड़ी चीनी मिलों का पेराई सत्र पहले ही बंद हो चुका है, जबकि लक्सर मिल में अभी तक गन्ने की खरीद हो रही है। 16 मई को लक्सर मिल ने भी सत्र बंद करने का पहला नोटिस गन्ना सहकारी गन्ना विकास समिति को दिया था। बुधवार को मिल ने सत्र समाप्ति का दूसरा नोटिस भी जारी कर दिया है। नोटिस में 19 मई को पेराई बंद करने की घोषणा की गई है। मिल के गन्ना महाप्रबंधक पवन ढींगरा ने बताया कि नोटिस के साथ ही गन्ने की खरीद फ्री कर दी गई है।