क्राईम स्टोरी न्यूज़ बागेश्वर। तहसील क्षेत्र गरुड़ के स्कूलों में 15 मई से बच्चों के प्रमाण पत्र बनाए जायेंगे। इस संबंध में उप जिलाधिकारी राजकुमार पांडे ने बैठक पर सीएससी संचालकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। तहसील सभागार गरुड़ में एसडीएम राजकुमार पांडे ने सीएससी संचालकों के साथ बैठक की। बैठक में सभी संचालकों को गरुड़ क्षेत्र के विद्यालयों में अध्ययनरत हाईस्कूल व इंटर के बच्चों के प्रमाण पत्र बनवाने के निर्देश दिए। बैठक में स्थाई निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, ईडब्लूएस आदि प्रमाण पत्रों के संबंध में चर्चा की गई। एसडीएम पांडे ने कहा कि सभी सीएससी संचालक अपने-अपने क्षेत्र के इंटर कॉलेजों में इन दस्तावेजों को बनाने के लिए कैंप लगवाएंगे। जिससे सभी बच्चों के प्रमाण पत्र आसानी से बन पाएंगे तांकि सरकार द्वारा चलाए अभियान को भी सफल बनाया जा सके। उन्होंने कैंप का रूट चार्ट भी जारी कर दिया है। बैठक में तहसीलदार तितिक्षा जोशी, सीएससी संचालक भगवत नेगी, हरीश रावत, दिनेश नेगी, मुकेश बोरा, देवेंद्र दोसाद, दीप चंद्र जोशी आदि मौजूद रहे।