क्राईम स्टोरी न्यूज़ काशीपुर। काशीपुर, जसपुर एवं बाजपुर के हज यात्रियों का पहली बार टीकाकरण 17 मई को मदरसा बदरूलउलूम में होगा। हज कमेटी अध्यक्ष खतीब अहमद ने हिन्दुस्तान की मांग पर यह टीकाकरण कार्य कराने की इजाजत दी है। बता दें कि गत वर्ष जसपुर कोतवाली में आए जसपुर के हज यात्रियों की दिक्कतों को देखते हुए टीकाकरण कार्य मदरसा बदरूलउलूम में कराने को कहा था। खतीब अहमद ने इस मांग को ध्यान में रखते हुए पहली बार जसपुर में टीकाकरण कराने के आदेश दिए हैं। टीकारण 17 मई को मदरसे में होगा। इसमे जसपुर, काशीपुर और बाजपुर के 242 हज यात्रियों का टीकाकरण होगा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!