रुड़की। सीएचसी में करीब चार साल से भी ज्यादा समय से एक्स-रे टेक्नीशियन मौजूद नहीं होने से मरीजों को एक्स-रे सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा था। एक्स-रे कराने के लिए मरीजों को इधर-उधर भटकना पड़ता था। अब करीब एक माह से मंगलौर सीएससी में एक्स-रे टेक्निशियन को सप्ताह में दो दिन नारसन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक्स-रे सुविधा देने के लिए तैनात किया गया है। अपनी ड्यूटी के हिसाब से टेक्नीशियन मंगलवार और गुरुवार को सीएससी पर आते हैं, लेकिन मशीन अपग्रेड नहीं होने की वजह से उन्हें खाली बैठना पड़ता है। एक्स-रे टेक्निशियन अमित कुमार ने बताया कि अस्पताल में लगी मशीन काफी पुरानी है। इसकी वजह से उसकी सर्विसिंग होनी जरूरी है। कई अन्य जरूरी सामान भी चाहिए। जिला मुख्यालय से सामान की मांग की जा चुकी है।