क्राइम स्टोरी न्यूज़ चम्पावत। चम्पावत में तेज रफ्तार वाहन ने युवक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में युवक बुरी तरह घायल हो गया। प्राथमिक उपचार के बाद युवक को रातोंरात हायर सेंटर रेफर किया गया, लेकिन सितारगंज पहुंचते ही युवक ने दम तोड़ दिया। जानकारी के मुताबिक गुरुवार रात नगरगांव निवासी सुरेश चंद्र अमखोलिया पुत्र शिवदत्त को गोरलचौड़ मार्ग से घर की ओर पैदल जा रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में सुरेश गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजन एंबुलेंस की मदद से युवक को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद युवक को चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस के मुताबिक हल्द्वानी ले जाने के दौरान युवक ने सितारगंज में दम तोड़ दिया। युवक की मौत से परिवार सदमे में है। मृतक के बड़े भाई कपिल अमखोलिया ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है। कोतवाल योगेश उपाध्याय ने बताया कि पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नगर के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं।