क्राईम स्टोरी न्यूज़ मंडी । हिमाचल प्रदेश के मंडी के रहने वाले एक जवान की असम की दरांग फील्ड फायरिंग रेंज में एक दुर्घटना में मौत हो गयी । उसे तुरंत एयरलिंफ्ट किया गया। लेकिन बहादुर जवान ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। सेना का बहादुर जवान सीएफएन संदीप कुमार हिमाचल प्रदेश के मंडी के रहने वाले थे। सेना ने इस घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। जानकारी के मुताबिक सीएफएन संदीप कुमार दरंग फील्ड फायरिंग रेंज में एक विस्फोट में गंभीर रूप से घायल हो गए। वे संतरी की ड्यूटी में तैनात थे। रेंज में मौजूद एक रेजिमेंटल चिकित्सा अधिकारी ने मौके पर ही उन्हें तत्काल चिकित्सा सहायता प्रदान की। जिसके बाद उन्हें तुरंत हवाई मार्ग से गुवाहाटी के बेस अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। सीएफएन संदीप कुमार के परिवार में उनकी पत्नी और एक साल का बेटा है। भारतीय सेना ने बहादुर जवान के निधन पर शोक जताया है। घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।