क्राईम स्टोरी न्यूज़ हल्द्वानी। रेखा आर्या ने खाद्य गोदाम का भी निरीक्षण किया। उन्होंने गोदाम में मौजूद व्यवस्थाओं का जायजा लिया। संबंधित अधिकारियों को सभी जरूरी व्यवस्थाओं को जल्द बेहतर करने के निर्देश दिए। कहा कि सरकार खाद्य योजना के तहत जरूरतमंदों को खाद्यान्न उपलब्ध कराती है, ऐसे में गोदामों में सभी चीजें दुरुस्त होनी चाहिए ताकि अनाज को किसी भी प्रकार का नुकसान न हो। इस अवसर पर विभागीय अधिकारी व कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।