क्राईम स्टोरी न्यूज़ रुड़की। चारधाम यात्रा शुरू होते ही हरिद्वार-दिल्ली हाईवे पर यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। मंगलौर क्षेत्र में रविवार को दिन भर जाम की स्थिति बनी रही। यात्रा पर आने वाले श्रद्धालु भी थे तो वीकेंड मनाकर लौटने वाले पर्यटक भी। दिल्ली के लिए जाने वाली सड़क पर ज्यादा जाम लगा रहा। सर्विस लेन भी जाम की भेंट चढ़ गई। जाम खुलवाने को पुलिस का अमला सड़क पर उतरा, लेकिन राहत नहीं मिल पाई। पुलिस ने जाम खुलवाने मे काफ़ी समय तक जद्दोजहद कर जाम से निजात दिलाई।